हिमाचल में आए दिन कोई न कोई हादसा देखने को मिल ही जाता है जिनमें हर दिन एक या इससे अधिक व्यक्ति की मौत हो जाती है। तेज रफ्तार और अन्य गाड़ियों से आगे निकलने की होड़ में लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से ज़रा भी नहीं हिचक रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा अब जिला कुल्लू में सामने आया है। यहां भी तेज रफ्तार और दूसरी गाड़ियों से आगे निकलने की होड़ में आमने-सामने से दो वाहनों की टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार झीढी (कुल्लू) में एक फॉरच्यूनर गाडी नंबर (HP-66A-6066)की गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी गाड़ी से टक्करा गई। गाड़ी की दशा तस्वीरों में साफ नजर आ रही है। हालांकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई। दोनों गाडियों के सभी लोग सुरक्षित बताऐ गये हैं। लेकिन गाड़ी में सवार कुछ लोगों को हल्की-हल्की चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।