Follow Us:

भोरंज में कांग्रेस को राहत, बागी उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। जहां बुधवार को बीजेपी के कसुम्पटी कैंडिडेट ने अपना नामांकन वापस लिया था तो अब भोरंज से कांग्रेस नेता ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

भोरंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने पर बागी हुए कांग्रेस नेता प्रेम कौशल ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा था। लेकिन, आखिर में कांग्रेस ने उन्हें मना लिया है और उन्हें अपना नामांकन लेने को कहा है। अब भोरंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने डेमैज कंट्रोल किया है।

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है। इसके चलते दोनों ही पार्टियां अपने-अपने बागी नेताओं को मनाने में लगी हैं। हालांकि, अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी तरह सफलता नहीं पाई, लेकिन मनाने का दौर जारी है और हो सकता है कि आज शाम तक कुछ और नेता भी अपने नामांकन वापिस लें…