राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश मे बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी शिमला में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत की। इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश की जनता को मतदान करने की शपथ दिलाई।
10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये संदेश को भी नए वोटरों को सुनाया गया जिसमें उन्होंने सही तरीके से अपने मत के प्रयोग कर देश मे शशक्त सरकार बनाने अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने का संदेश भी दिया ।
कार्यक्रम के दौरान हास्य नाटक के माध्यम से प्रदेश के मतदाताओं को अपने मत का सही प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया तथा अपने वोट का प्रयोग निश्पक्ष तरीके से करने का संदेश भी दिया गया। इस कार्यक्रम के माध्य्म से नए मतदाता को अधिक से अधिक निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बल दिया गया।