सुजानपुर में गुरु चेले की दिलचस्प राजनीति अब गर्माती नजर आ रही है। पहले जहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राजेंद्र राणा को चूहा कहा था, वहीं अब राजेंद्र राणा ने धूमल की पुरानी यादें ताजा करा दी और उनके चूहे के बयान को कंटीन्यू किया।
चुनावी प्रचार के दौरान राणा ने कहा कि 2011 में प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री थे और तब उन्होंने सुजानपुर के 10 हजार लोगों की सिग्नेचर की हुई फाइल को देखने से मन्ना कर दिया था। ये वही नेता हैं जो सुजानपुर के लिए एसडीएम ऑफिस देने से कतरा रहा था तो अब ये नेता सुजानपुर की जनता से वोट कैसे मांग सकते हैं। पलटवार करते हुए राणा ने कहा कि धूमल नहीं जानते की चूहा जब कुतरने लगता है तो पूरा घर बर्बाद हो जाता है।
राणा ने कहा कि चुनावी माहौल इससे नहीं बदलता की कोई मुख्यमंत्री कैंडिडेट चुनावी लड़ाई में हैं, बल्कि इससे बदलता है जो व्यक्ति ने काम किये हों। धूमल बताएं कि जब वे मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने क्या विकास किए। चुनाव आने पर धूमल और सांसद को सुजानपुर की जनता से वोट मांगने की याद आई, जबकि इससे पहले इन नेताओं ने सुजानपुर की जनता का हाल तक नहीं पूछा।