कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने ऊना जिला के दौलतपुर चौक सीएचसी अस्पताल परिसर में सेप्टिक टैंक में मासूम बच्ची के गिरने से हुई दर्दनाक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रशासन को इस गंभीर लापरवाही के लिए लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है कि प्रथम दृष्टि में यह संबंधित विभाग की बड़ी लापरवाही है जिसके कारण एक मासूम अकारण ही मौत का ग्रास बन गया।
राठौर ने कहा है कि ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार के पास अपने इन संस्थानों का निरीक्षण करने तक का कोई समय ही नही है।एक अस्पताल जहां हर रोज सैकड़ों लोग आते जाते हो और किसी गड्डे को गत्ते से ढक कर रखा है एक गंभीर लापरवाही है।उन्होंने कहा है कि ऐसी लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नही की जा सकती।
राठौर ने इस हादसे पर क्षोभ जताते हुए दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआबजे की मांग की है। भविष्य में इस प्रकार की कोई पुनरावर्ती न हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।