Follow Us:

मंडी: महिला से 54 ग्राम चरस बरामद, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

सचिन शर्मा |

जिला मंडी के अंतर्गत बल्ह पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस ने एक 44 वर्षीय महिला को 54 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पहचान मोहनी देवी पत्नी राम कृष्ण निवासी गांव सेहरी तहसील चच्योट मंजी के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि बल्ह पुलिस की टीम क्षेत्र में पैट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान जब पुलिस टीम नेरचौक स्थित चामुंडा कालोनी पहुंची तो एक महिला पुलिस को देखकर घबरा गई। पुलिस टीम द्वारा महिला की हरकतें संदिग्ध होने पर उसकी तलाशी ली गई।

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान महिला से 54 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी से नशे की सामग्री को लाने और बेचने को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।