हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन में कांग्रेस के बागी नेता हरीश जनारथा ने शिमला शहरी, पुर्ण ठाकुर ने मंडी और बाबा हरदीप सिंह ने नालागड़ से अपना नामांकन वापस नहीं लिया है।
इन तीनो सीट में उक्त नेताओं का काफी होल्ड है। इसलिए यहां पर ये नेता कांग्रेस निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते है। इसके अलावा रामपुर से भी सिंघी राम कांग्रेस के लिए सिरदर्द बने हुए है और उन्होंने भी अपना नाम वापिस नहीं लिया है।
उधर, शिमला ग्रामीण से खेमराज ठाकुर और देवेन्द्र ठाकुर ने विक्रमादित्य के समर्थन में अपना नाम वापिस लेकर विक्रमादित्य सिंह को राहत दी है। गौर रहे कि आज गुरुवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है।