प्रदेश में 28 जनवरी को एक बार फिर बारिश और बर्फबारी होने की सम्भावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। यह चेतावनी शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सिरमौर, लाहौल स्पीति और किन्नौर में भारी हिमपात और सोलन में भारी बारिश की है और साथ 28 औऱ 29 को भारी बारीश और बर्फ़बारी की चेतावनी दी है।
हालांकि प्रदेश में पिछले दो दिन से मौसम साफ बना हुआ है। प्रदेश में अभी भी 212 सड़कें यातायात की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हैं। इसमें चंबा में 15, कांगड़ा में 10, कुल्लू में 7, लाहौल स्पीति में 163, मंडी में 4, शिमला में 13 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से बंद है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की मानें तो सभी सड़कों को पूरी तरह से बाहल होने में कुछ दिन का समय और लग सकता है।