बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर हादसा हो गया। यहां फूल बरसाने के लिए आ रहा पैराग्लाइडर पायलट अचानक नीचे आ गिरा जिससे उसे चोटें आई हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन सहित आम जनता में अफ़रा तफरी का माहौल बन गया। घटना जिले के बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान की है, जहां पैराग्लाइडर पायलट हवा में कलाबाजियों का प्रदर्शन कर रहा था।
ग़ौरतलब है कि पैराग्लाइडर ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर बिलासपुर की बंदला पहाड़ी के ऊपर से उड़ान भरी थी, लेकिन इस दौरान उस का हवा में संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक जमीन की तरफ गिरने लगा। पैराग्लाइडर पायलट इस दौरान पैराशूट के साथ अचानक जमीन पर आकर गिर गया। एसपी बिलासपुर ने स्प्ष्ट करते हुए कहा कि प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर किसी भी पैराग्लाइडर पायलट को स्वीकृति प्रदान नहीं की थी।