मंड़ी के उपमंडल सिराज के जंगलों में बहुमूल्य लकड़ी की तस्करी करने का मामला सामने आया है। उपमंडल सिराज के साथ लगते जंगलों में तस्कर रात को दुर्लभ प्रजाति के पेड़ों पर आरी चला रहे थे। जब स्थानीय लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत वन विभाग से की। ग्रामीणों की शिकायत के अधार पर विभाग की टीम ने उक्त जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने मौके से कटर, आरी, तेल और स्लीपिंग बैग बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है तस्कर कई दिनों से जंगल में डेरा डाले बैठे हुए थे और यहां से लकड़ी के तसकरी कर रहे थे। इस लकड़ी का उपयोग गन व पिस्टल के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा लकड़ी के कीमती तोहफे आदि बनाने के लिए भी इसकी मांग रहती है। फिलहाल विभाग की टीम ने पुलिस के पास अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।