हिमाचल विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण माने जाने वाले विधानसभा क्षेत्र नादौन में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी आमने सामने मुकाबले में आ गए हैं। चुनावों के लिये बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी जनता के बीच मुद्दे लेकर जा रहे हैं जिससे राजनीति गरमाई हुई है। हमीरपुर जिला के जोलसप्पड़ में बनने बाला मेडिकल कॉलेज अभी बना भी नहीं है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी उम्मीदवार विजय अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने चुनाव प्रचार अभियान में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप कर रहे हैं।
नादौन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार विजय अग्निहोत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यख सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज को लेकर वह बिल्कुल झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेडिकल कॉलेज को बनाने के लिए प्रयास और योगदान दिया है।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नादौन के उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी तो झूठ बोलने में माहिर है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को कांग्रेस लेकर आई है और बीजेपी RTI के तहत जानकारी हासिल कर सकती है। गौरतलब है कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का काम पिछले पांच सालों से लटका हुआ है। लेकिन, दोनों पार्टियों के नेता मेडिकल कॉलेज के रूके हुए काम के मुद्दे को दरकिनार कर हमीरपुर में इसे खोलने का श्रेय लेने में एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।