चंबा के बाद आज यानी शुक्रवार सुबह जिला मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप सुबह 8 बजकर सात मिनट पर 4.4 रिएक्टर स्केल पर हुआ है। समाचार फर्स्ट के सूत्रों के अनुसार इस भूकंप में किसी प्रकार के जान- माल का नुकसान नहीं हुआ है।
भूकंप का केन्द्र मंडी में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे रहा। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में बार बार इस तरह के भूकंप के झटके कहीं किसी बड़ी आपदा के संकेत तो नहीं है। क्योंकि इससे पहले शिमला के रामपुर, चंबा की धरती भी बार बार हिल चुकी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मंडी में भूकंप के हलके झटके महसूस होते रहे हैं। जो आमतौर पर हर किसी को महसूस नहीं होते थे। मगर आज सुबह आया ये भूकंप का झटका न केवल देर तक आया, बल्कि घर, दुकान में बैठे हर व्यक्ति को इस बारे में पता चला, वहीं हर कोई बाहर की ओर दौड़ लगाता दिखा।