Follow Us:

चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर पर लगाया 72 घंटे का बैन, नहीं कर सकेंगे प्रचार

नवनीत बत्ता |

चुनाव आयोग प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर कढ़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने बैन लगाया है। जबकि बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे के लिए प्रचार करने पर बैन लगाया है। इससे पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर पर रिठाला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक जनसभा में भीड़ से विवादित नारे लगवाने का आरोप है। जबकि पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वालों के बारे में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है।