Follow Us:

बिलासपुरः पीस कॉटेज पब्लिक स्कूल बना कबड्डी विजेता

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के गांव पलासला में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय सचिव किसान मोर्चा पंजायती राज एवं ग्रामीण विकास समिति अमर नाथ धीमान उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बिलासपुर और हमीरपुर जिला की अंडर 14 लड़कों औऱ लड़कियों की टीमों ने भाग लिया। इसमें लड़कों की टीम में पीस कॉटेज पब्लिक स्कूल मोहड़ा विजेता और छत टीम उपविजेता रही। लड़कियों की टीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कपाहड़ विजेता औऱ पीस कॉटेज पब्लिक स्कूल मोहड़ा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर 19 में 10 टीमों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पीके क्लब पलासला ने हासिल किया। जबकि दूसरे स्थान पर तलाई की टीम रही। अंडर 14 के विजेता टीम को 2100 रूपये और उपविजेता को 1500 रूपये और अंडर 19 के विजेता टीम को 5100 व उपविजेता को 4100 रूपये दिए गए। वहीं मुख्यातिथि अमरनाथ धीमान ने अपनी ओर से 5100 रूपये भेंट किए। उनके साथ पहुंचे सेवानिवृत कला अध्यापक पदम देव ने भी 2100 रूपये पीके क्लब कबड्डी के विकास के लिए दिए। मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। खेलों में सभी युवाओं को भाग लेना चाहिए।