Follow Us:

सिरमौर: यूको बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान

समाचार फर्स्ट |

सिरमौर जिला के नाहन-शिमला एनएच पर स्थित नैनाटिक्कर यूको बैंक की शाखा में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। रात के समय हुई इस घटना के बाद सुबह ही शाखा में आग भड़क गई जिसमें सब कुछ जलकर राख हो गया है। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायरव्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है और आग को फैलने से रोक लिया है।

 बताया जा रहा है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी। जब आग लगी तो स्थानीय लोगों ने पाया कि बैंक के ताले टूटे हुए थे। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ स्वाह हो चुका था। आगजनी से कम्प्यूटर सिस्टम भी पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गए हैं। इस आगजनी से बैंक को लाखों का नुकसान हो गया है।

 फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। नैना टिक्कर यूको बैंक जलकर राख, आसपास की दुकानें व राजस्व विभाग का कार्यालय भी खाली करवाया गया है। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि बैंक का  स्ट्रोंग रूम सुरक्षित है मामले की जांच की जा रही है।