Follow Us:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे लोकसभा में पेश करेगी आम बजट

समाचार फसर्ट डेस्क |

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज  लोकसभा में 2020-21 का आम बजट 11 बजे लोकसभा में पेश करेंगी। बजट में सबसे अहम होगा कि कैसे घरेलू अर्थव्यवस्था को गति प्रदान की जाती है ।   आर्थिक समीक्षा में भी उद्योग जगत में विश्वास बढ़ाते हुए कारोबार सुगमता बढ़ाने सहित कई उपाय सुझाए गए हैं। पिछले साल सितंबर में सरकार ने निवेश प्रोत्साहन के लिए कॉरपोरेट कर दरों में बड़ी कटौती की थी। नौकरी पेशा लोग पिछले काफी समय से इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत आयकर में रियायत की सीमा बढ़ाए जाने की भी मांग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बजट में उनकी इस मांग को पूरा करते हुए केंद्र सरकार मिडिल क्लास को तोहफा दे सकती है। इसके अलावा रोज़गार सृजन के लिए वित्त मंत्री के पिटारे से क्या निकलेगा, इस पर भी देश की नज़र होगी ।

इस वक्त कई सवाल आम लोगों के साथ बाजार को है । जिसका जवाब अगले कुछ घण्टों में मिल जाएगा, जब वित्त मंत्री इस वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगी ।