Follow Us:

कुल्लूः सेब खरीदने के बाद आढ़ती के साथ धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र से गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर कुल्लू लाया है। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति ने कुल्लू के बंदरोल से सेब खरीदे थे और उसकी पेमेंट नहीं दी और बाद में फोन बंद कर भाग गया था जिसके चलते पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलस ने आईपीसी की 406, 420 धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में राकेश शिवाजी खंभाबाई पुत्र शिवाजी सोमा निवासी पूणे को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है।

उक्त व्यक्ति ने बंदरोल सब्जी मंडी में आढ़ती के रूप में काम करने वाले जोगिंदर सिंह से 4 लाख 96 हजार 179 रुपए के सेब खरीदे थे लेकिन इस रकम का भुगतान नहीं किया और भाग गया। साथ ही फोन भी बंद कर दिया था। ऐसे में जोगिंदर ने इसकी पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया है। कथित आरोपी को न्यायालय में भी पेश किया गया जहां से 4 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम में हैड कांस्टेबल भूपिंद्र और जवान रमेश के नेतृत्व वाली टीम ने उक्त व्यक्ति को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है।