Follow Us:

कांग्रेस में परिवारवाद, 22 लोगों को दिए परिवार के आधार पर टिकट: BJP

नवनीत बत्ता |

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दीपक शर्मा को बीजेपी ने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले वे कांग्रेस पार्टी में भी स्पोक्सपर्सन का पदभार संभाले हुए थे। लेकिन, बीजेपी में जाने के बाद दीपक ने कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस के टिकट आवंटन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए दीपक ने कहा कि कांग्रेस ने जो टिकट आवंटन किया है वे परिवारवाद की निशानी है। इस टिकट आवंटन में 22 परिवार ऐसे हैं जिनका संबंध राजनीति से था और आगे पार्टी ने उनके बेटे-बेटियों को टिकट दिए हैं। इससे साफ होता है कि कांग्रेस में परिवार के लोगों का भविष्य बनाया जा रहा है।

दीपक ने कहा कि जिस पार्टी का संगठन के साथ मेल ना हो वही पार्टी हिमाचल में जीत के दावे कर रही है। साथ ही दीपक ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनने पर बीजेपी हाई कमान का धन्यवाद किया और कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसको में पूरी निष्ठा से निभाउंगा।