जिला कुल्लू से करीब 5 किलोमीटर दूर मौहल में एक गत्ता फैक्ट्री जलकर राख हो गई है। इसमें करीब 2 करोड़ के नुकसान होने का अनुमान लगाया है। यह घटना देर रात को पेश आई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग कुल्लू के तीन फायर टेंडर लेकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्त के बाद काबू पाया गया। लेकिन तब गत्ता फैक्ट्री जलकर राख हो गई थी। दमकल विभाग के फायर इंचार्ज प्रेम का कहना है कि इस घटना में करीब दो करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि हालांकि अभी आगजनी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस आगजनी की घटना से सेब कार्टन(गत्ता)मेकिंग फैक्ट्री पूरी तरह से जल गई है। यहां सेब के कार्टन बनाए जाते थे और इस फैक्ट्री के अंदर कार्टन भी काफी मात्रा में स्टोर किया हुआ था। हालांकि गत्ता फैक्ट्री का स्टोर कहीं अन्यंत्र है। लेकिन फिलहाल कार्टन बनाते हुए भारी मात्रा में गत्ता इसी फैक्ट्री के भीतर रखा गया था। जिस कारण गत्ता बनाने की मशीनों सहित स्टोर किया गया तमाम गत्ता जल गया है। उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आगजनी की घटना बीते कल देर रात को पेश आई है। जिससे महारानी पैकिंग लिमिटिड इन इंस्ट्रीयल ऐरिया माहौल की यह फैक्ट्री जल गई है। उन्होंने बताया कि हालांकि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, परंतु फैक्ट्री मालिक को भारी माल का नुकसान हुआ है।