Follow Us:

कांगड़ा में अभी तक नहीं पाया गया करोना वायरस का कोई मामला, फिर भी एहतियात बरतने की है जरुरत: CMO

मनोज धीमान |

कोरोना वायरस ने देश भर में लोगों को डरा दिया है। ये वायरस चीन से आया है और हिमाचल में भी इसके आने से पहले ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और धर्मशाला और मैक्लोडगंज को अलर्ट पर रखा गया है। क्योंकि यहां पर देश विदेश से टूरिस्ट आते हैं जिनसे इस वायरस के फैलने का खतरा है। इसी सन्दर्भ में आज धर्मशाला जोनल अस्पताल में सीएमओ ने अपने स्टाफ के साथ बैठक की।

जोनल अस्पताल धर्मशाला के सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना वारयस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है। सीएमओ ने कहा कि अब तक कोरोना वारयस के 16 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, उनमें अधिकतर चीन से संबंधित हैं। इस वारयस की वजह से अब तक 362 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से 361 मौतें चीन, जबकि 1 फिलिपिन में हुई है।

भारत की बात करें तो देश में अब तक वायरस के 3 मामले सामने आए हैं, जो कि केरल से संबंधित हैं। यह तीनों लोग हाल ही में चीन के वुहान शहर से भारत आए थे। उन्होंने कहा कि आम जनता को इससे घबराने नहीं, बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है। 15 जनवरी के बाद चीन से भारत आए लोगों की काउंसलिंग की जा रही है और जिनमें वारयस के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें आईसोलेशन फेसिलिटी में रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना वारयस के संबंध में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 और 1100 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि एहतियात बरतकर और इससे बचाव के उपायों को करते हुए इस रोग से बचा जा सकता है।