हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत होने वाली नई टैक्सियों के लिए जीपीएस उपकरण अनिवार्य कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने इन टैक्सियों में जीपीएस उपकरण लगाने के लिए पांच कंपनियों को अधिकृत किया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि नई टैक्सियों को इन्हीं पांच कंपनियों में से किसी एक से जीपीएस उपकरण लगवाने होंगे। इनके अलावा अन्य कंपनियों के जीपीएस मान्य नहीं होंगे।
डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि जीपीएस लगाने के लिए अधिकृत पांच कंपनियों में आरडीएम एंटरप्राइजेज, जीआरएल इंजीनियर्स प्राईवेट लिमिटेड, मार्कोन इलैक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन प्राईवेट लिमिटेड, कंटेन टैक्नोलोजिज प्राईवेट लिमिटेड और बीएनडी एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड शामिल हैं।