हिमाचल में भाजपा के सरकार बने हुए दो साल बीत चुके है। लेकिन कोटखाई की पंचायतों को इससे फ़र्क नहीं पड़ता है। यहां की क्यारी और रावला क्यार पंचायत में अभी भी पिछली कांग्रेस सरकार के ही अधिकारियों के नाम चिपके हुए है। पंचायत घरों में लगे बोर्डों में डीसी रोहन चन्द ठाकुर का ही नाम चल रहा है। इसके अलावा भी एडीसी से लेकर अन्य नाम भी पिछली सरकार के ही है।
इसका सीधा अर्थ है कि नए अधिकारी खासकर बीडीओ तक इन पंचायतों में नहीं जाते है। पंचायत प्रधान और सचिव भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। तो आप अंदाजा लगा सकते है कि हमारा देश राम भरोसे ही चल रहा है। इस बाबत हमने डीसी अमित कश्यप से भी फ़ोन पर बात करना चाही लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।