Follow Us:

31 मार्च तक करें RIMC देहरादून की प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज (आरआईएमसी) की आगामी सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा 1 और 2 जून को आयोजित की जायेगी, इसके परीक्षा केन्द्र हर प्रदेश की राजधानी में होंगे। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को 31 मार्च, 2020 तक आवेदन भेजना होगा। प्रवेश परीक्षा एक और दो जून को अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। उप निदेशक सैनिक कल्याण ने बताया कि परीक्षा में बैठने के लिए छात्र को एक जनवरी 2020 को 11 साल छह माह और 13 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए, यानि वहीं अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे जिनका जन्म 2 जनवरी 2008 से पहले और एक जुलाई 2009 के बाद का न हो। अभ्यर्थी  किसी मान्यताप्राप्त स्कूल में सातवीं उत्तीर्ण कर चुका हो या सातवीं में अध्ययनरत हो।

आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक को 600 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग वाले आवेदक को 555 रुपये का बैंक ड्रॉफ्ट बनाकर कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तेल भवन के नाम से भुगतान करना होगा। आवेदक को पत्र व्यहार का पूरा पता, पोस्टल, पिनकोड और फोन नम्बर के साथ भेजना होगा। आवेदन के लिए आरआईएमसी से प्राप्त आवेदन मान्य माने जाएंगे। आरआईएमसी से मिले आवेदन को भरकर आवेदक को दो पासपोर्ट आकार फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, प्रधानाचार्य से प्रमाणित अध्ययरनत कक्षा की मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहस्रधारा रोड़ देहरादून के नाम पर 31 मार्च,  2020  तक भेजना होगा।