मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का तूफानी चुनावी दौरा जारी है। अपनी जनसभाओं में वीरभद्र सिंह लगातार बीजेपी को अपने निशाने पर ले रहे हैं। वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर हिमाचल को बांटने का आरोप लगाया है।
सिरमौर में आयोजित एक कार्यक्रम में वीरभद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी क्षेत्रवाद और जातिवाद के आधार पर हिमाचल को बांटने की कोशिश कर रही है। लेकिन, जनता इस चुनाव में बीजेपी को वाजिब जवाब देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास के कई आयाम स्थापित किए गए हैं। उच्च शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। लेकिन, इन सबके बीच बीजेपी को यह विकास रास नहीं आ रहा है और उनके पेट में मरोड़ उठ रहे हैं। वीरभद्र सिंह ने दावा किया कि चुनाव में जनता एक बार फिर कांग्रेस पर विश्वास जताने जा रही है।