पर्यटन नगरी मनाली में अलेऊ के पास बुधवार को अचानक गौतम कॉटेज में आग लग गई। आग गौतम कॉटेज की चौथी मंजिल पर लगी है। इस घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन आग लगने से गौतम कॉटेज मालिक की करीब 6 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। हालांकि दमकल विभाग ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। लेकिन इस घटना में 6 लाख के नुक्सान होने से नहीं बचाया जा सका। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आगजनी की सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस और दकमल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से थाना प्रभारी मनाली योगेंदर पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दकमल विभाग के कर्मचारियेां की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि कॉटेज मालिक अमित गौतम पुत्र सुदर्शन ठाकुर निवासी अलेऊ मनाली का के ब्यान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान आग लगने का कारण शॉट सर्किट का होना पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी को जानी नुक्सान नहीं हुआ।