उपमंड़ल घुमारवीं बाजार में लगे विभिन्न एटीएम में जाकर लोगों की मदद करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक बाजार में लगे विभिन्न ATM में जाकर पैसा निकालने में लोगों की मदद कर रहा था जिससे लोगों को युवक पर शक हुआ और उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शक के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया जहां पूछताछ के दौरान युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान निखिल कुमार (28) पुत्र विचित्र सिंह निवासी गांव मकड़ हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के पास से 6 ATM कार्ड भी बरामद किए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने कहा कि एक युवक को पकड़ा गया है जिसने एटीएम से पैसे निकालने की बात कबूल कर ली है। पुलिस आरोपी युबक से गहनता से पूछताछ कर रही है। बता दें कि घुमारवीं थाना में कुछ ही दिन पहले 18/1/2020 को राहुल पुडीर पुत्र बालक राम गांव मरेड़ डाकघर गेहड़वी तहसील झंडुता ने शिकायत दी थी कि उसके एटीएम से 35 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं । पुलिस ने शिकायत कर्ताओं को बुलाकर युवक की पहचान करवा दी है जिससे इस युवक ने बहुत से लोगों को मदद के बहाने एटीएम से पैसे निकाले की बाद कबूल कर ली है।