Follow Us:

शिमलाः विश्वविद्यालय में होगा चार नए भवनों का निर्माण

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए विवि प्रशासन चार भवनों का निर्माण करने जा रहा है। इसमें पार्किंग, डिस्पेंसरी, आयुर्वेदिक और एलोपैथी केमिस्ट शॉप, जूस कॉर्नर सहित जर्नलिजम, योग और जियोग्राफी विद्यार्थियों के लिए नये भवन का निर्माण शामिल है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में परीक्षा नियत्रक विंग के लिए अंडरग्राउंड भवन का भी निर्माण किया जा रहा है। यहां सीक्रेसी स्टोर के लिए भवन में ही सामग्री की वाहनों द्वारा लोडिंग ओर अनलोडिंग प्वाइंट निर्माण किया जाएगा, जो परीक्षा नियंत्रक विंग का काम और सुगम बनाएगा।

कुलपति प्रो सिकंदर कुमार ने विश्वविद्यालय में उक्त भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने डीन ऑफ स्टडी, अभियंताओं को इस से संबंधित ऑपचारिक्ताए पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए। इसके अलावा उन्होंने लाइब्रेरी, प्रशासनिक ब्लॉक के साथ सौंदर्यकरण के तहत फाउंटेन के निर्माण का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ विवि कर्मचारी और अधिकारी यूनियनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कुलपति प्रो सिकंदर कुमार द्वारा मात्र  एक साल चार माह के कार्यकाल में किए कार्यों की सराहना की।