Follow Us:

गोल्ड पंच लगाने वाली बॉक्सर दीपीका को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली किन्नौर की दीपीका को बधाई दी है। दिल्ली में बैठे जयराम ठाकुर ने अपने ट्वीटर के जरिये उन्हें बधाई दी है।

अपने ट्वीटर में मुख्यमंत्री ने लिखा 'हर्ष का विषय है कि देवभूमि हिमाचल के किन्नौर की बेटी दीपिका ने स्वीडन में गर्ल्ज इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश एवं प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। दीपिका को बधाई व शुभकामनाएं। बेटा आपकी उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। #बेटीहैअनमोल #शिखरकीओरहिमाचल'

याद रहे कि किन्नौर जिला की बेटी दीपिका ने स्वीडन में गर्ल्स इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। स्वीडन में आयोजित इस प्रतियोगिता में दस देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। भारत की तरफ से दो कैटेगरी यूथ और जूनियर के टीमें शामिल हुई। जूनियर श्रेणी में ही दीपिका ने भाग लिया और 75 किलो ग्राम भार वर्ग में मेजबान स्वीडन की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले, दीपिका ने वर्ष 2019 में नई दिल्ली में आयोजित अडंर-19 राष्ट्रीय बाक्सिंग खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था।