Follow Us:

कोरोना वायरस को लेकर हमीरपुर में अलर्ट, कांगड़ा में 11 लोगों की जांच

नवनीत बत्ता |

कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में जरूरी ऐहतियात बरते जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग ने चीन और दक्षिण एशियाई देशों से लौटे 11 लोगों की जांच की। अभी तक किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुल 20 लोग कांगड़ा पहुंचे हैं लेकिन अभी तक सिर्फ 11 लोगों की ही स्वास्थ्य जांच हुई।

विभाग बाकी बचे 9 लोगों की भी जांच करने वाला है और उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कांगड़ा में होटल संचालकों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बाहरी देश से आने वाले विदेशियों को मेडिकल फिट होने के बाद कमरा दे।

वहीं, हमीरपुर जिला में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। यहां कोरोना वायरस के चिन्हित 13 मरीज़ों को लेकर पूरी तरह ऐहतियात बरते जा रहे हैं। इसके लिए आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित कर दिया गया है। ये सभी 13 लोग चीन से लौटे हैं औऱ उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।