दिल्ली विधासभा चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे से थम गया है। अब मतदान खत्म होने तक कोई भी दल और उम्मीदवार रैली और जनसभाएं नहीं कर सकेंगे। नेता अब घर-घर जाकर सम्पर्क करेंगे। वहीं, बाहरी राज्यों से अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए आए नेता भी वापस लौट जाएगें।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को 2688 मददान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू होगी जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। जबकि 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।