घुमारवीं के पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने फेसबुक लाइव आकर बीजेपी सरकार और स्थानीय विधायक पर खुला हमला बोला है । धर्माणी ने घुमारवीं में रुके पड़े सभी कामों पर चर्चा की और बताया कि कौन-कौन से काम राजनीतिक द्वेष की भावना से रोके गए हैं । घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र मे पूर्व सरकार के समय ऐसा कोई काम नहीं है जो बिना पैसों के प्रबंध से स्वीकृत हुआ है न ही हो सकता है ।
उन्होंने कहा कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे और रूके कार्यों को शुरू करने के लिए हर मोर्चे पर जंग लड़ेंगे । धर्माणी ने कहा कि जब भी कांग्रेस नेता कोई सवाल उठाते हैं तो भाजपा नेताओं की तरफ से एक ही जबाव आता है कि ये हार की वजह से बौखलाहट है, क्या हर सवाल का यही जबाव होना चाहिए। हम हारे हैं और जनता के फैसले को स्वीकार किया है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप को मनमानी करने का अधिकार मिल गया है ।
धर्माणी ने कहा कि अगर कूड़ा संयंत्र पहले मेरी वजह से नहीं बन रहा था तो अब आपने क्यों नहीं बनाया है । कृत्रिम झील, बजोहा में बनने वाली पार्किंग और बस स्टैंड से निकलने वाले सड़क मार्ग का कार्य भी राजनीतिक द्वेष की भावना से बंद किया गया है जो निंदनीय है ।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में जो भी शिलान्यास किए गए हैं वे बजट के प्रावधान करने के बाद किए गए हैं, पर विधायक और उनके नुमाइंदे झूठ का आलाप जपकर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की जनता को गुमराह करती है। लेकिन जनता सब जानती है और आने वाले चुनावों में जनता इसका बीजेपी को करारा जबाव देगी ।