ऊना विजिलेंस की टीम ने वीरवार को ट्रैप लगाकर बद्दी के पास हरियाणा के मड़ावाला में फौज में भर्ती करवाने के लिए पैसे लेने वाले एक एजेंट को रंगे हाथों 125000 लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। कुछ समय पहले ऊना में हुई सेना की भर्ती के दौरान ऊना विजिलेंस द्वारा एक एफआईआर अंडर सेक्शन 7 एंड 7A ऑफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत दर्ज की गई थी। आरोप था कि हरियाणा के कुछ लोग भर्ती के अभ्यर्थियों से यह कहकर पैसे मांग रहे हैं कि उनकी सेना के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ सांठगांठ है। वह जालंधर में होने वाले मेडिकल में उनको पास करवा देंगे।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने मेडिकल में पास करवाने के लिए 50000 प्रति कंडीडेट मांगा था जबकि ₹25000 एडवांस दे दिया गया था । बचे हुए पैसे लेने के लिए इसने आज शिकायतकर्ता को बद्दी से आगे हरियाणा में बुलाया था। विजिलेंस की टीम ने एडिशनल एसपी सागर चंदर की अगुवाई में ट्रैप लगाकर वीरवार को इसे वहां से गिरफ्तार किया। सेना में इसकी मिलिट्री हॉस्पिटल के कर्मचारियों के साथ इसकी क्या सांठगांठ है। इसकी जांच की जाएगी। एसपी सागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।