Follow Us:

‘शिकारा’ फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की याचिका JK हाई कोर्ट ने की खारिज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के निरदेशन में बनी फिल्म 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' के खिलाफ जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट में दायर याचिका इसके रिलीज पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि 7 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म पर बुधवार को उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। फिल्म 'शिकारा' 1989 के अंत और 1990 की शुरुआत में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडित पलायन की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है।

याचिकाकर्ता माजिद हैदरी, इफ्तिखार मिसगर और इरफान हाफिज लोन ने कहा- शिकारा में जो दिखाया गया है, वह 80 के दशक में घाटी में पंडितों के पलायन के दौरान हुई घटनाओं की सही तस्वीर नहीं है। उनका यह भी कहना है कि फिल्म आतंकवादियों और आम कश्मीरियों को अलग नहीं करती है। ये वही आम कश्मीरी नागिरक थे जिन्होंने कश्मीरी पंडितों को कश्मीर न छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की थी। ये फिल्म कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तथ्यों को दर्शाती है।