Follow Us:

चंबाः तीसा में ATM पर जड़े ताले, जनता को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

मनोज धीमान |

जिला चंबा में चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला तीसा बाजार जहां लगभग 20 पंचायतों का केंद्र पड़ता है यहां पर स्टेट बैंक का एटीएम तो काफी सालों से लगा है। लेकिन यह एटीएम हर रोज बंद ही रहता है जिसके चलते यहां के स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले ही ग्रामीण इलाके में बैंकों के एटीएम की बहुत ज्यादा कमी होती है जिसके चलते लोग बड़े ज्यादा परेशान होते हैं। जहां पर एटीएम होते हैं वहां पर एटीएम खुले नहीं होते हैं और जहां खुले होते हैं वहां पर एटीएम मशीन में पैसे नहीं होते हैं। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से स्टेट बैंक का एटीएम बंद है जिसके चलते हमें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम से कैश निकालने आए लोगों ने कहा कि हम सनवाल से आए हैं और इतने दूर आने के बाद भी हमें एटीएम में पैसे नहीं मिले हैं। हम बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द एटीएम को खुलवाया जाए। साथ ही एटीएम में पैसे डलवाए जाएं ताकि हजारों की आबादी को परेशान ना होना पड़े।