Follow Us:

हमीरपुर: बिना बिल 10 लाख का सोना ले जा रहा था पंजाब का शख्स, आबकारी एवं कराधान की टीम ने पकड़ा

कमल कृष्ण |

उपमंडल बड़सर के तहत आबकारी एवं कराधान विभाग ने बाहरी राज्य के एक व्यक्ति से लगभग 10 लाख का सोना बिना बिल के पकड़ा है । व्यक्ति के पास इतना सोना कहां से आया और बिना बिल के कहां लेकर जा रहा था इसकी छानबीन आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम रूटीन चैकिंग के दौरान बड़सर में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने पंजाब अमृतसर के एक व्यक्ति से बिना बिल के 10 लाख के लगभग का सोना पकड़ा है । टीम की अगुवाई कर रहे असिस्टेंट कमिश्नर चेतराम ठाकुर और उनकी टीम ने बड़सर में कार सवार व्यक्ति से मौके पर बिना बिल के 10 लाख का सोना पकड़ने में सफलता हासिल की है। व्यक्ति पर टैक्स बिल नहीं होने के कारण 60 हज़ार का जुर्माना किया गया है।