कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट की विस्तारीकरण पर लोगों ने रोष रैली निकाली। विरोध में आज गांव इच्छी, सहोड़ा, स्नोरा, राच्छयालु और मटौर के सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और इच्छी से गगल तक रोष रैली भी निकाली।
इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने कहा कि आज से उन्होंने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरुद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। ग्रामीण अब रोजाना अलग-अलग स्थानों पर रोष प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ने पर क्रमिक भूख हड़ताल और आमरण अनशन जैसे कड़े कदम उठाने से भी पीछे नहीं रहेंगे। किसी भी सूरत में एयरपोर्ट का विस्तार मांजी खड्ड से आगे नहीं होने देंगे।
लोगों ने कहा कि 35 परिवार पहले ही पौंग बांध के कारण विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं। एयरपोर्ट के विस्थापन का दर्द किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। भले ही इसके लिए उन्हें कितने भी कड़े कदम क्यों न उठाने पड़ें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांगड़ा शीतकालीन प्रवास के दौरान संबंधित ग्रामीण मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से विस्तार न करने की मांग करेंगे।