दिल्ली चुनाव प्रचार में डटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब दो सप्ताह के बाद वापस शिमला लौटे। शिमला पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि दिल्ली में बीजेपी ही सरकार बनाएगी। 11 फरवरी के परिणाम बीजेपी के पक्ष में ही आने वाले हैं।
वहीं, जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि आलाकमान से मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत हो चुकी है जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। 26 फरवरी को अध्यक्ष बना दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि इसकी लेकर पूरी तरह एतिहात बरती जा रही है। धर्मशाला में दो एम्बुलेंस व अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर आने वाले पर्यटक पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीमेंट के दामों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय भी सीमेंट के दाम बढ़े थे। सरकार इस पर चर्चा के बाद कोई निर्णय लेगी। सीमेंट हिमाचल में बन रहा है बाबजूद इसके पड़ोसी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में सीमेंट के दाम ज्यादा है।