वन विभाग की टीम ने नंगल जरियालां गांव में खैर के 29 मौछे बरामद किए हैं। खैर के यह मौछे अवैध रूप से गौशाला में रखे गए थे। आरओ. भरवाईं प्यार सिंह ठाकुर ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए नंगल जरियालां गांव में एक गौशाला में अवैध रूप से रखे हुए खैर के 29 मौछे बरामद किए हैं।
वन विभाग की टीम के अनुसार मौके पर आरोपी इन खैर के मौछों से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। आरओ. प्यार सिंह ठाकुर ने बताया कि लगभग 15 किवंटल खैर की लकड़ी जब्त की गई है जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है ।
एसएचओ गगरेट हरनाम सिंह का कहना है की नंगल जरियालां गांव के सतीश कुमार के घर से 29 मौछे जब्त किए हैं । इस मामले में वन अधिनियम 41-42 व 379 आईपीसी. के तहत मामला दर्ज करके आरोपी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी तफ्तीश जारी है।