एनएचपीसी की पार्वती जल विद्युत प्रयोजना चरण-3 में रोजगार के मुद्दे को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठी एक पंचायत पार्षद की तबीयत बिगड़ गई है जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
बता दें कि शुक्रवार से बिहाली में चल रहे लारजी पंचायत के इस अनशन में पंचायत प्रधान समेत वार्ड पंच और जनता क्रमिक अनशन पर बैठी हुई है। वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे लारजी पंचायत के लोगों को अपना हक नहीं मिल पा रहा है और न ही सरकार और कंपनी प्रबंधन उनकी समस्या को सुनने के लिए तैयार है। जिसके चलते शुक्रवार से पंचायत के लोगों ने यहां कंपनी प्रबंधन के खिलाफ क्रमिक अनशन शुरू किया है।
लिहाजा इसी दौरान दूसरे दिन के क्रमिक अनशन में वार्ड पंच निर्मला देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है जहां उसका उपचार चल रहा है। जबकि दूसरी तरफ एनएचपीसी प्रबंधन की ओर से अभी तक अनशन कारियों के पास वार्ता के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है और न ही क्षेत्र का कोई जनप्रतिनिधि उनकी समस्या सुनने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा।