राजधानी शिमला में बॉक्सिंग का रोमांच शुरू हो गया है। दो दिन तक चलने वाली नार्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल समेत पांच राज्यों के बॉक्सर भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में पंजाब, चंडीगढ़ ,जम्मू कश्मीर, लदाख और हिमाचल के 40 बॉक्सर भाग ले रहे हैं। जो बॉक्सर यहां बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनको राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता की शुरुआत नगर निगम आयुक्त पंकज रॉय ने की।
नेशनल बॉक्सिंग फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने बताया कि पहली बार नार्थ जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है। भारत को बॉक्सिंग के लिहाज़ से 8 ज़ोन में बांटा गया है। शिमला में हिमाचल समेत पांच राज्यों के 40 बॉक्सर भाग ले रहे हैं। जो खिलाड़ी यहां बेहतर बॉक्सिंग करेगा उसको राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा।