Follow Us:

मुख्यमंत्री ने अनुदान बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और वित्त आयोग का जताया आभार

पी. चंद, शिमला |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए अनुदान बढ़ाने के लिए वित्त आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से इस संदर्भ में मामला उठाया था और आग्रह किया था कि प्रदेश की ग्रांट को बढ़ाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने हिमाचल प्रदेश को 11 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक अनुदान की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि यह धनराशि प्रदेश में विकास को और गति देने के लिए उपयोग में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश के तीव्र और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और केंद्र सरकार से राज्य को भरपूर यहयोग मिल रहा है। पिछले दो वर्षों में केंद्र सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की हैं जिसके लिए राज्य सरकार केंद्र की आभारी है। केंद्र सरकार ने प्रदेश की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अनुदान बढ़ाया है जिसके लिए राज्य सरकार वित्त आयोग और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करती है।