जिला कांगड़ा की तहसील जवाली की पंचायत सिहुणीं गांव चननीं के निवासी उत्तम चंद जोकि अति गरीब परिवार से संबंधित है। उसकी बेटी की शादी 12 मार्च को निर्धारित है। लेकिन उत्तम चंद गरीबी रेखा से नीचे होने के कारण अपनी बेटी की शादी पर धाम का आयोजन करने में भी असमर्थ दिखाई दे रहा है। उत्तम चंद की पत्नी जोकि मिड-डे-मील में काम करती है। बताया कि पति और बेटा बेरोजगार हैं। इसलिए लिए घर का खर्च उसकी रुपए मात्र 2000 मासिक तनख्वाह से चलता है।
बेटी की शादी पर धाम का आयोजन करने की चिंता दिन-रात सत्ता रही है। उत्तम चंद की बेटी की शादी पर धाम के आयोजन हेतु पंचायत समिति सदस्य साधू राम राणा ने अपनी ओर से सहायता राशि रुपए 5100/ उत्तम चंद की पत्नी को सौंपी और समस्त दानी सज्जनों से अपील की कि गरीब परिवार की बेटी में अपना योगदान अपनी नेक कमाई से श्रद्धा अनुसार करने की कृपा करें ताकि गरीब परिवार की बेटी की शादी पर पहुंचे सगे संबंधियों एवं बारात में आए मेहमानों की खातिरदारी के उपलक्ष्य में धाम का आयोजन गरीब परिवार करने में समर्थ हो सके।