बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शनिवार को नाहन निर्वाचन क्षेत्र के माजरा क्षेत्र में 10.74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों के शिलान्यास किए और माजरा और क्यारदा में जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के माजरा-कोलर क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतों में सड़कों और पुलों के निर्माण पर 43.13 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहें हैं।
डा. बिंदल ने कहा कि आने वाले समय में नाहन विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण के साथ और अधिक पुलों का निर्माण किया जाएगा ताकि हर सीजन में आम जन को सुड़क सुविधा मुहैया हो सके। बिंदल ने इस अवसर पर 6.74 करोड़ रुपये की लागत से माजरा-सैनवाला, टोकियों-खैरी घुंघलो सड़क और 4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पिपलीवाला-मिश्रवाला वाया हरिजन बस्ती-लोहार बस्ती-क्यारदा सड़क के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा के माजरा-कोलर क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतों में सड़काों और पुलों के निर्माण पर 43.13 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि प्रदूणी रिंग रोड़ पर 3.64 करोड़, धौलाकुंआ-सुदावाला-गढ़ीवाला सड़क पर 3 करोड़, माजरा-मिश्रवाला रिंग रोड़ पर 3.88 करोड़ रुपये, माजरा-टोकियो-घुंघलो सड़क पर 6.74 करोड़, क्यारदा रिंग रोड़ पर 2.41 करोड, कोलर-फांदी-बोढीवाला सड़क पर 5.86 करोड़, शुंकर खाला मंडी खाला इत्यादि पर 9.00 करोड़ रुपये के अलावा वार्षिक मैटलिंग पर 2.25 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि कोलर-हरिपुर सड़क पर 1.03 करोड़ रुपये, झील बांकाबाड़ा सड़क पर 76 लाख रुपये पलहोड़ी सड़क पर 1.10 करोड़ रुपये, प्रदूणी सड़क पर 1.40 करोड़ रुपये, सैनवाला सड़क पर 38 लाख रुपये, टोकियो सड़क पर 10 लाख रुपये, कोलर-बोढीवाला सड़क पर 10 लाख रुपये, कोदेवाला में दो पुलों के निर्माण पर 40 लाख रुपये, लौहगढ़ पुल के निर्माण पर 72 लाख रुपये तथा सड़क पर 25 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
डा. बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति ऐसी है जहां बरसात के दौरान खडडों में पानी चढ़ने के कारण आम जन जीवन ठप्प हो जाता था जिसके कारण विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचना, कर्मचारिर्यों का कार्यालय पहुंचना और रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाना अत्यंत दूभर हो जाता था। उन्होंने कहा कि आम जन की इस समस्या के समाधान के लिए नाहन क्षेत्र में 29 पुलों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमें से कुछ का कार्य संपन्न हो गया है और कूछ पर कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र की पूरी तरह उपेक्षा की जिसका खामियाजा लोगों को दशकों तक भुगतना पड़ा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में हिमाचल में विकास की नई गाथा लिखी है। उन्होंने कहा कि इन दो सालों में जहां गरीब और जरूरतमंद लोगों की सामाजिक और आर्थिक दशा में सुधार हुआ वहीं विकास की नई ईबारत भी लिखी गई है। उन्होंने कहा कि आगामी तीन सालों में हिमाचल में विकास और सुशासन का एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा।