घाटी में सुरक्षाबलों को मंगलवार देर रात एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को गिरफ्तार किया है। बारामूला के सोपोर की फ्रूट मंडी क्रासिंग पर जब सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवान नाका ड्यूटी पर तैनात थे तब उन्होंने लश्कर के आतंकी बासित नजर को पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार राज्य पुलिस ने 22 आरआर और 179 सीआरपीएफ के जवानों के साथ सोपोर में फ्रूट मंडी के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने एक स्थानीय युवक को पिस्तौल संग पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वह सोपोर का नामी पत्थरबाज बासित उर्फ अयान भाई है।
पुलिस को वह एक दर्जन के करीब पत्थरबाजी और अन्य राष्ट्रविरोधी मामलों में वांछित था। बासित ने बताया कि उसके साथ दानिश मट्टू नामक एक स्थानीय युवक ने करीब एक माह पहले ही लश्कर का दामन थामा है।