नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन ने राज्य कार्यकारणी का विस्तार करते हुए कांगड़ा के पांच कर्मचारियों को राज्य कार्यकारणी में शामिल किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने बताया कि 9 फरवरी को बिलासपुर में हुई राज्य कार्यकारणी की बैठक में पालमपुर में सेवाएं दे रहे अध्यापक सुभाष शर्मा को मुख्य प्रवक्ता हिमाचल, टांडा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत मोनिका राणा को महिला विंग राज्य उपाध्यक्ष, जल शक्ति विभाग धर्मशाला में सेवाएं दे रही ज्योतिका मेहरा को महिला विंग प्रदेश महासचिब, पंचरुखी के अध्यापक अजय राणा को राज्य उपाध्यक्ष इसके साथ पशु पालन विभाग नूरपुर में कार्यरत पंकज शर्मा को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है।
जिला प्रधान ने इन सभी कर्मचारियों की नियुक्ति पर बधाई देते हुए प्रदेश कार्यकारणी का आभार जताया है और यह भरोसा भी दिलाया कि कांगड़ा के 20 खण्डो में पेंशन बहाली के संघर्ष को और तेज किया जाएगा इस अबसर पर राज्य कार्यकारणी ने अपना 2020 का कैलेंडर भी जारी किया सरकारी छुट्टियों की तर्ज पर बने इस कैलेंडर की कर्मचारियों में बहुत मांग है। जिसमें नई पेंशन स्कीम की खामियों के उल्लेख के साथ साथ राज्य कार्यकारणी के सदस्यों के साथ जिला प्रधानों के नंबर फ़ोटो सहित दिए गए हैं। कांगड़ा जिला प्रधान ने यह भी बताया कि 14 फरवरी को जिला मुख्यालय में राज्य कार्यकारणी के आदेशानुसार पुलवामा शहीदों की याद में कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा उन्होंने सरकार को चेताया कि विजन डॉक्यूमेंट के वायदे को सरकार भूल गई है जिसमे पेंशन बहाली के गठन की बात लिखी गयी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी हिमाचल में बह लाभ भी नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों को प्रदान नही किए हैं। जो केंद्र अपने कर्मचारियों को दे रहा है।