Follow Us:

हिमाचल को छोड़ पंजाब की सड़कों की चिंता करें मनीष तिवारी: रणधीर शर्मा

एस जम्बाल |

प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार किया। नैनादेवी में प्रेम कॉन्फ्रेंस करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता को पंजाब की सड़कों की चिंता करनी चाहिए। गडकरी देश के सफलतम परिवहन मंत्री हैं और वे ऐसा कभी नहीं कर सकते। उनके कार्यकाल में देश में सड़कों को दूर्दशा सुधरी है।

फोरलेन का निर्माण, नेशनल हाइवेज़ और देश में जो फ्लाइ ओवर बने हैं इनको गडकरी जी ने बढ़ावा दिया है। इन सभी का श्रेय गडकरी को जाता है और उनके बारे में ऐसा बयान देना कांग्रेस नेता अपनी सरकार के समय की कमियों को दर्शाना है। वे हिमाचल की चिंता छोड़ पंजाब की सड़कों की मुरम्मत के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को कहें। पंजाब की सड़कें बदत्तर हो चुकी हैं जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है।
   
याद रहे कि सांसद मनीष तिवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नैनादेवी में गडकरी के खिलाफ बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिन सड़कों को बनाने की बात कही थी वे अभी तक नहीं बनी। सड़क बनाने के लिए पंजाब और हिमाचल के श्रद्धालुओं को मंत्री ने ठगा है।