Follow Us:

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यान्वयन पर बल दें सभी विभाग: डीसी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला की विभिन्न पंचायतों के गांवों में अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं को गति प्रदान करें और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लक्ष्य हासिल करने के लिए तेजी से कार्य करें।

सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सम्मेलन कक्ष में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये निर्देश दिए। इस बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों के अलावा योजना के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और सचिवों ने भी भाग लिया।  

डा. ऋचा ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के चहुमुखी विकास और इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं पर अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी समीर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।