नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयानों को लेकर मुख्यमंत्री खासे नाराज़ नज़र आए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दो टूक कहा कि अग्निहोत्री प्रदेश में अनाप शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं। वह अपनी भाषा पर संयम रखें, नहीं तो हिमाचल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हालत दिल्ली जैसी होगी। सरकार विपक्ष के लिए नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के लिए काम कर रही है। यही वजह है कि लोकसभा से लेकर उपचुनाव में भी भाजपा को आपार जनसमर्थन मिला है।
बजट को लेकर विपक्ष के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रख कर पेश होगा न कि विपक्ष के नेताओं के लिए। सरकार प्रदेश के जनता के प्रति बचनबद्ध है और प्रदेश की भलाई के लिए काम करती रहेगी। इसलिए विपक्ष के नेता अपनी मर्यादा में रहकर बयानबाज़ी करें।