चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने रियलमी सी3 को टक्कर देने के लिए रेडमी 8ए डुअल को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को 5,000 एमएएच की बैटरी, एचडी डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 10 हजार और 20 हजार का एमएएच की बैटरी वाले पावरबैंक भी पेश किए हैं। वहीं, ग्राहक इस फोन को स्काई व्हाइट, सी ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर के साथ खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस फोन को 2 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस फोन के पहले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये और दूसरे वेरिएंट की 6,999 रुपये रखी है। वहीं, इस फोन की सेल 18 फरवरी से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू हो जाएगी।
Redmi 8A Dual की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी मिला है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है।Redmi 8A Dual की बैटरी कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।