कुल्लू जिला की बंजार पुलिस ने चरस के साथ एक देवता के पुजारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुजारी के कब्जे से 11 किलो 876 ग्राम चरस बरामद की है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान भेवा राम पुत्र रेवती राम वियोगी निवासी देउठा बंजार के रूप में हुई है जो एक स्थानीय देवता का पुजारी है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और पुलिस ने सुनियोजित तरीके से छापेमारी और आरोपी को चरस के साथ पकड़ने में सफलता पाई। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी हैड कांस्टेबल जगदीश और अनुपम के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस की इस टीम ने 11 किलो 876 ग्राम चरस बरामद की है। बिन्नी मिन्हास ने बताया कि इस चरस को स्थानीय स्तर पर ही उगाया गया है। पुलिस इस मामले में अभी छानबीन कर रही है।